अबोहर, 16 सितंबर। राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेशों पर बाढ ग्रस्त ऐरियों में लोगोंं को बीमारियों से बचाने के लिए सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिनके आदेशानुसार आप के हल्का इंचार्ज अरूण नारंग ने आज गांव पंजाबा माडल, उसमानखेड़ा व खुईयां सरवर में यह अभियान चलाया जिसकी शुरूआत उन्होंनें खुद गांव के शमशान भूमि में झाडू लगाकर की।

अरूण नारंग ने ग्रामीणों को बताया कि सीएम के आदेशों पर बाढ ग्रस्त ऐरियों व बरसात पानी जमां होने वाले क्षेत्रों जैसे कि पंचायत घर, स्वास्थ्य केन्द्र, सरकारी स्कूल, शभशाम भूमि व सरकारी कार्यालय आदि में सफाई अभियान शुरू किया गया है ताकि बाढ के जमां पानी के कारण बीमारियों से बचा जा सके। इस अभियान के दूसरे चरण में डाकटरी टीमों द्वारा मेडीकल चैकअप कैंप लगाये जाएंगें और लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ ही उन्हें मच्छर भगाने वाले क्रीमें व अन्य दवाएं दी जाएंगी तथा जिन गांवों में बाढ का पानी या बरसाती पानी अभी भी खड़ा है वहां पर छिडकाव करवाया जाएगा।
इसके अलावा राहत आपदा के तीसरे चरण में बाढ ग्रस्त प्रभावित गांवों में सभी पटवारियों और कानूनगो की डियूटी लगाई जाएगी जो कि विशेष कैंप लगाएंगें जिसमें लोग बाढ के कारण हुए अपने घरों, खेतों, फसलों, पश्ुाओं की जानकारी देंगे ताकि उनकी रिपोर्ट बनाकर शीघ्र पंजाब सरकार को भेजी जाए और सीएम द्वारा निर्धारित समय अनुसार लोगों को उचित मुआवजा मिल सके।
इस मौके पर उनके साथ अमरचंद सरपंच पंजाबा, रणजीत संधू पंचायत मैंबर, सुशील स्वामी संरपच खुईयां सरवर, बलजीत कंबोज, हीरा लाल, प्रेम कंबोज सरपंच तेलुपुरा, पवन ढल्ल व हरि कृष्ण मौजूद थे।