उद्यान एक्सप्रैस न्यूजपेपर
अबोहर। मां सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस में बीते दिन बी फार्मेसी आठवें सेमेस्टर की फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस पार्टी में मेहमानों को भी बुलाया गया। पार्टी की शुरूआत मां सरस्वती की पूजा से शुरू की गई। विद्यार्थियों ने भिन्न भिन्न तरह के प्रोग्राम पेश किये जैसे डांस, रैंप वॉक, सोलो डांस, गीत संगीत की झलकियां पेश की।

कालेज के चेयरमैन डा. मनोज कौशल ने बी फार्मा डिग्री पूरी करने वाले विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कामयाब होकर आने वाले विद्यार्थियों के लिये फिर से एक बार कार्यक्रम आयोजित करने का वादा किया। कालेज के प्रिंसीपल डा. अमित चावला ने भ्ज्ञी विद्यार्थियों को कामयाब होने की प्रेरणा दी। डिग्री पूरी करने वाले विद्यार्थियों का पार्टी में शानदार तरीके से स्वागमत किया गया। पार्टी में आठवें सेमेस्टर के विद्यार्थी मिस भारती और मिस्टर दमनप्रीत को फेयरवेल का खिताब दिया गया। को-आर्डिनेटर सिमरन परूथी और विद्यार्थियों ने स्टेज संभाला। इस पार्टी में कालेज की सारी मैनेजमेंट मौजूद थी जैसे महासचिव विवेक कौशल, प्रधान नवीन कौशल, एडमिशन डायरेक्टर गुलशन बाघला और कालेज का समूह स्टाफ मौजूद था।