अबोहर। सीतो रोड पर स्थित मां सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसिज का परिणाम एमआरएसपीटीयू बठिंडा द्वारा घोषित किया गया। जिसके बारे में जानकारी देते हुए कालेज के चेयरमैन डा. मनोज कौशल और प्रिंसीपल डा. अमित चावला ने बताया कि हाल ही में बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी फार्मेसी) के पहले, तीसरे, पांचवें और सातवें समेस्टर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
उन्होंने यह भी बताया कि पहले समेस्टर में निशा ने पहला, डोली ने दूसरा और बलविंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पांचवें समेस्टर में विशाल ने पहला, माजिद मंजूर ने दूसरा और आबिद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सातवें समेस्टर में भारती ने पहला, मनीष ने दूसरा और विक्रम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बाकी सभी विद्यार्थी अच्छे नंबर लेकर परीक्षा में पास हुए। कालेज प्रबंधन की ओर से सभी टॉपर विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी क्लास इंचार्ज ने विद्यार्थियों को बधाई दी और भविष्य में इससे भी बड़ी उपलब्धि प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया। सम्मान समारोह में कालेज के सचिव विवेक कौशल, प्रेजीडेंट नवीन कौश और गुलशन बाघला मौजूद थे।