Gen-Z ने लगाई मुहर
भारत के पड़ोसी देश नेपाल की पूर्व चीफ जस्टिस रह चुकीं सुशीला कार्की को आज देश की अंतरिम पीएम चुना जाएगा। कल आंदोलन से जुड़े 5000 Gen-Z युवाओं ने वर्चुअल मीटिंग की थी, जिसमें उनके नाम पर सहमति बन गई और संभवत: आज उन्हें अंतरिम पीएम चुना जाएगा।

नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने भी सुशीला कार्की के नाम को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि अब देश अंतरिम सरकार के पास जा रहा है, जो देश में नए चुनाव करवायेगी। इस अंतरिम सरकार का काम चुनाव कराना और देश को नया जनादेश देना है। बता दें कि तख्तापलट के बाद अब Gen-Z युवाओं द्वारा देश का नया मुखिया चुना जाएगा और इस बार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के प्रयास किये जाएंगे।
वहीं, नेपाल के पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली ने भारत का नाम लिए बिना तख्तापलट के लिए भारत को दोष दिया है। उन्होंने कहा कि राम नेपाल में जन्में थे और लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा हमारा है। मैं इन बयानों से पीछे हट जाता तो मुझे और मौके मिलते। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, रिजल्ट सबके सामने हैं।
वहीं Gen-Z युवाओं ने सरकार के भ्रष्टाचार पर खुल कर सोशल मीडिया का उपयोग किया था और तब सरकार ने डर के मारे सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया था, जिसके कारण यह आंदोलन और भड़का और अब नेपाल अब जल रहा है।
