रेलवे से संबंधित समस्याओं के समाधान की मांग

अबोहर। बारिश के कारण इलाके में फसलों, बागों, मकानों को हुए नुकसान का जायजा लेने गत दिवस केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिटटू अबोहर पहुंचे, जहां स्थानीय विधायक संदीप जाखड़ ने इलाके में हुए नुकसान के बारे में उन्हें अवगत करवाया। श्री जाखड़ ने कहा कि अबोहर और बल्लूआना निर्वाचन क्षेत्र में 1 अगस्त को हुई भारी बारिश से नुकसान हुआ है और 6 सप्ताह बीत जाने के बाद भी पानी की निकासी नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि गांव पट्टी बिल्ला, दलमीरखेड़ा, खुइयांसरवर, सैदांवाली, वरियामखेड़ा और अन्य क्षेत्र अभी भी जलमग्न हैं और दुख की बात यह है कि पंजाब की आप सरकार पूरी तरह से जमीन से गायब है, स्थानीय व जिला प्रशासन ने भी अभी तक अबोहर व बल्लुआना हल्के के किसानों की सुध नहीं ली। श्री जाखड़ ने कहा कि कपास की बर्बादी के अलावा, बागों को हुआ नुकसान दिल दहला देने वाला है, उन्होंने कहा कि समय रहते अगर इसे नियंत्रित नहीं किया गया, तो हमारा क्षेत्र नष्ट हो जाएगा। श्री जाखड़ ने कहा कि इलाका वासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवराज चौहान के सहयोग से एक ठोस दीर्घकालिक योजना की उम्मीद लगाए बैठे है। इस अवसर पर श्री जाखड़ ने श्री गंगानगर रोड पर ओवरब्रिज/अंडरपास के निर्माण, आर्य नगरी रोड को खोलने, राम नगर रोड के निर्माण, गाँव सैदांवाली में रेलवे क्रॉसिंग की समस्या और कई अन्य मुद्दों के बारे में मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह जल्द ही दिल्ली में एक मीटिंग बुलाकर इस समस्या को हल करवाने के लिए प्रयास करेंगे।